उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : डीएम के निर्देश पर तहसील में हुआ औचक निरीक्षण,15 लोगों को जारी किया गया नोटिस…
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में आज तहसील परिसर हल्द्वानी में एक औचक निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निरीक्षण टीम में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी तथा तहसीलदार हल्द्वानी शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में कार्यरत डीड राइटर, पैटीशन राइटर, स्टाम्प वेंडर एवं नोटरी से वार्ता की गई। सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपना कार्य पूर्णतः विधि, नियमों एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही करें।
तहसील परिसर में कार्यरत व्यक्तियों के अभिलेखों, कार्यप्रणाली एवं दस्तावेजों की गहन जांच की गई। निरीक्षण में कई अनियमितताएँ पाई गईं, जिनमें अनिवार्य रजिस्टरों का संधारण न होना, स्टाम्प वेंडरों द्वारा डीड राइटिंग एवं पैटीशन ड्राफ्टिंग का कार्य किया जाना, आवेदकों के व्यक्तिगत दस्तावेजों का अनधिकृत व्यक्तियों के पास पाया जाना तथा डीड राइटर व पैटीशन राइटर द्वारा राइट टू सर्विस (RTS) आवेदन भरना शामिल है, जो कि नियमों के विरुद्ध है।
इन अनियमितताओं के आधार पर उपजिलाधिकारी हल्द्वानी द्वारा 15 ऐसे व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, जिन्हें स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका और कार्य की अलग-अलग जांच की जा रही है।
उपजिलाधिकारी हल्द्वानी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अनधिकृत एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर, तथा डीड राइटर एवं पैटीशन राइटर लाइसेंस निरस्त करने जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह संपूर्ण जांच एवं प्रवर्तन प्रक्रिया आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। इस उद्देश्य के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया गया है, जिसे तहसील परिसर में कार्यरत सभी व्यक्तियों की विस्तृत जांच करने और नियमों के पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है।
उपजिलाधिकारी हल्द्वानी द्वारा स्पष्ट किया कि तहसील परिसर में कार्य पारदर्शिता, विधिसम्मतता और जनहित को प्राथमिकता देते हुए होना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की अनधिकृत, अवैध या अनुचित गतिविधि को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।





