उत्तराखण्ड
ऐसे हुआ फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, करते थे इस तरह ठगी…
प्रदेश में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ठगों ने ठगी करने के नये-नये रास्ते अपना लिये है। कभी गिफ्ट निकलने के नाम से तो कभी एटीएम कोड पूछकर लोगों से ठगी हो रही है। अब प्रदेश में एक नया ठगी का मामला उजाकर हुआ है। जहां ऑनलाइन फर्जी कॉल सेंटरों का खुलासा हुआ। जो सालों से राजधानी देहरादून के विभिन्न इलाकों से संचालित हो रहे हैं। ये कॉल सेंटर विदेशियों का ठगने का काम भी करते थे। ठगों ने किराए का कमरे लेकर अपना ठगी का शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार देहरादून के प्रेमनगर के डूंगा में चल रहे फर्जी कॉल सेन्टर का पुलिस ने खुलास करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दर्जनों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। इस पूरे खेल का मुख्य सरगना पटना बिहार का है जिसकी तलाश की जा रही है। युवक फर्जी एन्टी वायरस के नाम पर लोगों को ठगते थे। ठग एक लाख पचास हजार रुपये प्रतिमाह किराया देते थे। पुलिस ने जांच में जो सामने आया उसे देख पुलिस के भी होश उड़ गये। अगस्त महीने में एक लाख डॉलर का ट्रांजक्शन इनके द्वारा किया गया था।