Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, नेहा भट्ट को मिला ₹61.99 लाख का पैकेज

Ad

हल्द्वानी: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के अकादमिक ब्लॉक में आयोजित वार्षिक प्लेसमेंट सम्मान समारोह 2025 में छात्रों की उपलब्धियों का भव्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्लेसमेंट के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य, गर्वित अभिभावक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय नेतृत्व ने एकजुट होकर छात्रों की सफलता का अभिनंदन किया। सबसे खास क्षण तब आया जब बी.टेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा नेहा भट्ट को एटलसियन में ₹61.99 लाख के असाधारण पैकेज के लिए सम्मानित किया गया।

अन्य प्रमुख प्लेसमेंट में शामिल रहे:

काजल भट्ट (बी.टेक सीएसई), इंफोसिस – ₹9.50 लाख

श्रेया सनवाल (एमबीए फाइनेंस), सीमेंस एनर्जी – ₹9.00 लाख

अरलिन कौर व आकांक्षा रावत (बी.कॉम), कोडिंग निंजा – ₹8.00 लाख

सुमन पांडे, तन्मय प्रताप सिंह, मीनाक्षी जोशी, विनिता कोरांगा (बीसीए), कोडिंग निंजा – ₹8.00 लाख

इस अवसर पर निदेशक डॉ. एम.सी. लोहानी ने कहा, “छात्रों ने जिस मेहनत, समर्पण और कौशल के साथ ये उपलब्धियां हासिल की हैं, वह हमारे शिक्षण गुणवत्ता का प्रमाण है। ग्राफिक एरा हमेशा छात्रों को उनके सपनों की उड़ान देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

कार्यक्रम का समापन केक कटिंग और स्मृति चिन्ह वितरण के साथ हुआ। प्रेरणादायक कहानियों और उत्साह से भरे इस समारोह ने साबित किया कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी युवाओं के सपनों को साकार करने का मंच बन चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]