उत्तराखण्ड
चंपावत- विद्यालय दुर्घटना में छात्र की मौत मामले में शिक्षक को किया निलंबित
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोन कांडा में 14 सितंबर को जर्जर शौचालय ढहने के कारण विद्यालय में कक्षा 3 में पढ़ने वाले एक छात्र चंदन की मौत हो गई थी, तथा 5 छात्र- छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इस घटना से पूरे चंपावत जिले सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद सीएम धामी द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी करे गए थे, इस मामले का शिक्षा विभाग चंपावत के द्वारा संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक चंदन सिंह बिष्ट ने कार्रवाई करते हुए मोनकांडा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक देवराम को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में विद्यालय के शिक्षक देवराम की लापरवाही सामने आई है इंटरवल में जब बच्चे खेल रहे थे तब शिक्षक विद्यालय के अंदर बैठा हुआ था तथा दुर्घटना होने के बाद भी ग्रामीणों को बच्चों ने जाकर दुर्घटना की सूचना दी गई वही मौके पर मौजूद शिक्षक के द्वारा बच्चों की चीख-पुकार होने पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया इसको गंभीर लापरवाही मानते हुए उनके द्वारा शिक्षक देवराम को निलंबित कर दिया गया है वही ग्रामीणों ने भी डीएम व एसडीएम के सामने शिक्षक देवराम पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप लगाया था अब देखना यह है कि विद्यालय में छात्र की मौत के मामले में अभी और किस पर कार्रवाई होती है घटना की मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।