उत्तराखण्ड
नैनीताल: गरमपानी सहकारी समिति में वित्तीय अनियमितता पर सख्त रुख, डीएम ने दिए FIR के निर्देश
नैनीताल जिले के गरमपानी क्षेत्र स्थित सहकारी समिति में सामने आई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कड़ा रुख अपनाया है। मामले की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारी समितियों में जनता की गाढ़ी कमाई से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका तय करते हुए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।डीएम रयाल ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सहकारी समितियों की नियमित ऑडिट, पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने जिला सहकारी विभाग को सभी समितियों की कार्यप्रणाली की समग्र समीक्षा करने के आदेश दिए।प्रशासन की इस कार्रवाई से सहकारी समितियों में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई जा रही है।





