उत्तराखण्ड
विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगी करने वाले ठगों के गिरोह को एसटीएफ ने धर दबोचा
उत्तराखंड में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे है। कई तरह से ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है। अब उत्तराखंड एसटीएफ बड़ी कार्रवाही करते हुए एक ठग को सलाखों के पीछे भेज रही है। एसटीएफ ने एक ऑपरेशन में राजपुर रोड देहरादून स्थित केरी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी में छापा मारकर महिला सहित तीन लोगोंं को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि यह कबूतरबाजी कर लोगों से ठगी करते थे। यह एक अंतरराज्यीय गैंग है। जिसने विदेश भेजने के नाम पर हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। ये ठग सिंगापुर की स्टैमफोर्ड कंपनी में नौकरी लगाने का फर्जी रैकेट चल रहे थे। एसटीएफ ने इनके पास से 36 पासपोर्ट, पैंतीस सेलेक्शन लेटर, पंद्रह मेडिकल रिपोट्र्स अन्य दस्तावेज बरामद किये है।
इससे पहले चंडीगढ़ में रेफोर्ड इमीग्रेशन सर्विस एजेंसी के नाम से कार्यालय खोला था। जहां करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया था। फिलहाल एसटीएफ इनसे पूछताछ में जुटी है।