उत्तराखण्ड
सफाई कर्मचारियों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक…
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल अब तूल पकड़ती नज़र आ रही है। 19 जुलाई से देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के सफाई कर्मचारी पूरी तरह से हड़ताल पर चल रहे हैं। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूर्ण तरीके से ठप हो गई है।
कूड़े के ढेर में हल्द्वानी तब्दील हो चुकी है। शहरी विकास मंत्री से लेकर हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला हड़ताल खुलवाने में नाकाम साबित हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया ने आज सफाई कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुंच अपना समर्थन दिया।
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगे हैं, जिन पर सरकार को गंभीरता दिखाते हुए सभी मांगों को पूरा करना चाहिए। क्योंकि इनकी मांग पूरी तरह से जायज है, कोविड-19 के दौरान सफाई कर्मचारियों के काम को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
ऐसे में उनके साथ सरकार गलत रवैया अपना रही है, कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सफाई कर्मचारियों की लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लेकर जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर हल्ला बोला, कहा सफाई कर्मचारी आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जरूर सबक सिखाएगा।