आध्यात्मिक
शहरी व ग्रामीण इलाकों में रामलीला की तालीम शुरू, आप भी देखिए रावण-अंगद संवाद…(वीडियो)
कोविड 19 के चलते पिछले वर्ष रामलीला का मंचन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार रामलीला का मंचन राम भक्तों को देखने को मिलेगा। हल्द्वानी के मुखानी में इन दिनों श्री रामसेवक रामलीला कमेटी द्वारा तालीम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रामलीला से जुड़े कलाकार तालीम ले रहे हैं, और इस बार कोविड-19 कि नियमों का पालन करते हुए राम भक्तों को रामलीला का मंचन दिखाया जाएगा।
श्री राम सेवक रामलीला कमेटी द्वारा तालीम के दौरान रावण और अंगद का संवाद देखने को मिला, किस तरह से रावण व अंगद को लंका नगरी में आने के बाद पूछता है, कि तुम कहां से आए हो तो वही अंगद रावण को ललकारते हुए कहता है कि वह प्रभु श्री राम का सेवक है और उनका दूध लेकर तुम्हारे पास एक संदेश लाया है।
इस दौरान श्री राम सेवक राम लीला कमेटी के अध्यक्ष मनीष कपिल रावण की भूमिका में तो निर्देशक जितेंद्र मेहता अंगद की भूमिका में संवाद करते हुए नजर आए, इस दौरान दोनों कलाकारों का कहना है कि कोविड-19 का पूरी तरह से पालन करते हुए तालीम की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को रंगमंच से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बच्चें अपनी परम्पराओं को आगे बढ़ा सकें, वही रामलीला का मंचन अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह से किया जाएगा।