उत्तराखण्ड
एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने मॉनसून सीजन में सभी थानों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश,नए कानून के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधीनस्थों को कही यह बात…
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* हल्द्वानी मीटिंग हॉल में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों के साथ *मासिक अपराध गोष्ठी* की गई।
गोष्ठी में सभी को निम्न दिशा–निर्देश दिए गये।
▪️गोष्ठी से पूर्व सम्मेलन लिया गया। अधिकारी/कर्मियों की समस्याओं को सुना गया तथा समाधान किया गया।
▪️भारतीय न्याय संहिता के नए प्रावधानों पर चर्चा की गई। संयुक्त निदेशक विधि ने सभी अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
एसएसपी नैनीताल ने कहा कि नए कानून में पुलिस कार्यवाही की समीक्षा तथा लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए कमिटी बनाई जाय।
▪️ नए कानून के संबंध में सभी थाने जन जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएं। स्थानीय स्वयं सेवी समूहों/संस्थाओं के सहयोग से पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक इत्यादि आयोजित करवाए।
▪️ सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक उपकरणों को एकत्रित कर लें। सड़कों पर साइन बोर्ड, कन्वेक्स मिरर आदि लगाएं। सड़क सुरक्षा मंत्रालय द्वारा निर्गत आदेशों का पालन करें। यातायात नियमों की जागरूकता के लिए जूनियर ट्रैफिक फोर्स को भी शामिल करें।
▪️ मॉनसून सीजन प्रारंभ हो गया है, आपदा उपकरणों को दुरुस्त कर लें। थाना व एसडीआरएफ की टीमों को तैयारी हालत में रखें, quick response mechanism का पालन करें। आपदा संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतें। बैरियर तथा रस्सों का उपयोग करें, यातायात के आवागमन पर नियंत्रण रखें।
▪️ जनसामान्य की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराएं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की जाए।
▪️ रात्रि के समय गस्त प्रभावी करें, सभी कर्मी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदार बनें।
▪️ आगामी नगर निकाय निर्वाचन के सकुशल आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी तैयारी कर ली जाएं।
▪️ कोर पुलिसिंग पर फोकस करें, क्वालिटी विवेचना सुनिश्चित की जाय।
मासिक अपराध गोष्ठी में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हरबन्स सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल*, श्री भूपेंद्र सिंह भण्डारी, सीओ रामनगर, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं, श्री सुमित पांडे सीओ नैनीताल, श्री गौरव किरार सीएफओ नैनीताल, समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।