Connect with us

उत्तराखण्ड

पत्नी पर हुआ शक, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या थी वजह…

पत्नी पर शक कर उसकी हत्या करने वाले पति को पुलिस ने धर लिया, मामला हरिद्वार का है, जहा सिडकुल क्षेत्र में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति को हरिद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि घटना के दिन पति द्वारा उसकी पत्नी को किसी अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, जिसके बाद आरोपी पति उस युवक को मारने के लिए दौड़ने लगा तो उसकी पत्नी ने बीच-बचाव किया। बीच-बचाव करने आई पत्नी को आरोपी पति द्वारा आक्रोश में आकर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने सिडकुल थाने में प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। आपको बता दें हरिद्वार के सिडकुल हेतमपुर गांव में पिछले 24 जुलाई को किराए के मकान में रहने वाली युवती की हत्या उसके पति राजेश द्वारा कर दी गई। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला और एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर ने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपी पति के सभी सुराग जुटाए जिसके बाद जानकारी में आया कि आरोपी पति राजेश कुमार अपने गांव लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में है।

जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने बिना समय गवाएं आरोपी पति को लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया, आरोपी पति अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद अपने गांव लखीमपुर खीरी भाग गया था। पुलिस ने आरोपी पति की निशानदेही पर धारदार हथियार बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी 4 महीने पहले बिना बताए दोनों बच्चों सहित घर से चली गई थी।

पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ रहती है। पति अपनी पत्नी को ढूंढते हुए हरिद्वार आ पहुंचा, हेतमपुर गांव में जब पति पहुंचा तो उसकी पत्नी और एक युवक कमरे के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में देखते ही पति ने युवक को मारने दौड़ा तो उसकी पत्नी ने बीच-बचाव किया। जिस दौरान आरोपी पति द्वारा पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]