उत्तराखण्ड
जल्द मुनाफे की पटरी पर लौट आएगा परिवहन निगम : यशपाल
हल्द्वानी में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा की कोविड के समय में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें काफी बुरी हालत से गुजर रही थी, लेकिन अब हालात जैसे जैसे सामान्य हुए हैं उसी तरीके से रोडवेज की बसों का संचालन तेजी से हो रहा है। उत्तराखंड रोडवेज की बसें अन्य राज्यों में भी यात्रियों को लाने व ले जाने का कार्य कर रही है। जिससे वह रोडवेज की बसों की आय में भी बढ़ोतरी हुई है।
वर्तमान समय में रोडवेज के चालक परिचालकों का वेतन देने के लिए सरकार पूरी तरह से सक्षम है, जिन दूरस्थ क्षेत्रों में रोडवेज की बसों के संचालन की डिमांड थी, उसी जगह पर रोडवेज के बसों का संचालन किया गया है। परिवहन निगम की बसें पहाड़ों के लिए लाइफ लाइन है, ऐसे में वहां के लोगों का भी ध्यान रखा जा रहा है, ताकि सभी को सहूलियत मिल सके, पर आने वाले समय में रोडवेज की बसें तेजी के साथ मैदानी और पहाड़ी इलाकों में दौड़ेगी जिससे रोडवेज की आय में इजाफा होगा। साथ ही कर्मचारियों को भी समय पर वेतन मिल सकेगा।