उत्तराखण्ड
भावुक आंखों से बहनों ने बांधी जेल में बंद कैदी भाइयों को राखी, जल्द रिहाई की कामना
रक्षाबंधन के पावन पर्व के मौके पर जहां बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन ले रही है, तो कई ऐसी बहने हैं जो अपने भाइयों को बहुत मुश्किल से राखी बांध पाते हैं। क्योंकि उनके भाई जाने अनजाने किसी अपराध में जेल के अंदर सजा काट रहे हैं।
हल्द्वानी जेल के अंदर आज सैकड़ों बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए पहुंची, लंबे इंतजार के बाद उन्होंने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुख समृद्धि की कामना की, जेल में बंद भाई ने भी भावुक होकर अपनी बहन को रक्षा का वचन दिया। साथ ही बहनो ने अपने भाइयों के रिहाई की कामना की।
हल्द्वानी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने कहा कि आज के दिन सभी को एक समान समझा जाता है, जेल में बंद सभी बंदियों की बहनों को राखी बांधने की अनुमति दी गई है। जिसके लिए जेल की खिड़की के माध्यम से राखी बनवाने का कार्यक्रम रखा गया, ज्यादातर बहने उधम सिंह नगर जिले से आई है, जिनके भाई जेल में सजा काट रहे हैं।