उत्तराखण्ड
लखीमपुर खीरी हिंसा को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, विपक्ष भड़काने का कर रहा है प्रयास।
लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचले गए किसानों की मौत और वहां हुए हिंसा के मामले को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि अब लखीमपुर खीरी में हालात सामान्य हैं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया है, किसान उन्हीं के है लेकिन कुछ गलतफहमी के चलते किसानों द्वारा हिंसा का रूप ले लिया गया था। अजय भट्ट ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह कभी भी किसी का अहित नहीं कर सकते, जो सभी को पता है।
विपक्ष किसानों को भड़काने का काम कर रहा है और अपनी राजनीति चमकाने में लगा हुआ है, प्रधानमंत्री ने विपक्ष को सदन के अंदर बहस करने की बात कही है, लेकिन मुद्दे को लोक सदन में लाने को तैयार नहीं है, हमारा किसान समझदार है और वह जल्द केंद्र सरकार की नीति को समझेगा।