उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- शहीद वनकर्मियों की याद में बना शहीद स्मारक, भावुक हुए परिजन, लिया यह संकल्प… देखिए वीडियो
Haldwani news सन 1981 से लेकर सन 2020 तक कुमाऊं के अलग-अलग वन क्षेत्रों में 28 वनकर्मी शहीद हुए हैं… इन वन कर्मियों की शहादत को लेकर मुख्य वन सरक्षक कुमाऊं ने वन शहीद स्मारक का निर्माण करवाया है, इस मौके पर आज़ 11 सितंबर को वन शहीद स्मारक पर 28 शहीद वनकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई, और संकल्प लिया गया की वन कर्मियों की शहादत को हमेशा याद रखते हुए वनो को बचाने का संकल्प लिया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान शहीद वनकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया, सीसीएफ कुमाऊं पीके पात्रो ने कहा की वन शहीद स्मारक पर प्रण लिया जायेगा की हम वनो को बचाने का संकल्प लेंगे… क्योंकि शहीदों की शहादत कभी बेकार नहीं जाती और 11 सितंबर को हमेशा वन शहीद दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
जंगलो को बचाने में शहीद हुए वन कर्मियों के परिजन इस कार्यक्रम के दौरान भावुक नजर आये… उन्होंने कहा की देर से ही सही लेकिन वन विभाग को अपने शहीद वनकर्मियों की याद तो आयी, अब वन शहीद स्मारक ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी…