Connect with us

हल्द्वानी- पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामलें में सरकार पर कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, बचाव में उतरे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता…

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामलें में सरकार पर कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, बचाव में उतरे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता…

Haldwani news 8 जनवरी को पूरे राज्य भर में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, जिसके बाद एसटीएफ ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वह इतने बड़े भर्ती परीक्षा के लीक होने से राज्य के अंदर राजनीतिक भी शुरू हो गयी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी राजनीतिक संरक्षण के पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक नहीं हो सकता,

जबकि राज्य सरकार भर्ती परीक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही थी, राज्य के अंदर युवा प्रदेश युवा नेतृत्व की बड़ी-बड़ी बातें की जाती है। वह सिर्फ झूठ साबित हो रही है। युवाओं को छला जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस भर्ती घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जज के देखरेख में सीबीआई से कराने की मांग करती है, तभी नकल माफिया पकड़े जाएंगे।

वहीं पटवारी भर्ती पेपर लीक होने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने भी गंभीर चिंता जताई है, हेमंत द्विवेदी का कहना है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, राज्य के अंदर नकल माफिया कांग्रेस की देन है, क्योंकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में नकल माफियाओं ने अपने पैर पसारे थे, जिनकी जड़ें काफी मजबूत है। प्रदेश की भाजपा सरकार नकल माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

टॉप की ख़बर 👉  आपदा पीड़ितों को राहत पैकेज देने के लिए हवा हवाई साबित हुए गृह मंत्री : विजय चंद्र

Uksssc में कई नकल माफियाओं को जेल के सलाखों के पीछे भेजा गया, इसी प्रकार से भी पटवारी भर्ती परीक्षा को लीक करने वाले अपराधी सलाखों के पीछे जाएंगे, एसटीएफ ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों की गिरफ्तारी की है। उनसे सख्ती से पूछताछ की जाएगी और जिन लोगों का भी इस भर्ती परीक्षा को लीक करने में हाथ होगा, वह भी जेल के सलाखों के पीछे जाएंगे। हेमंत द्विवेदी ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नकल माफियाओं के खिलाफ कड़े कानून लाने की तैयारी में है, ताकि यह राज्य पूरी तरह से नकल विहिन हो।

Ad Ad Ad Ad

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]

To Top