Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: अपहरण कांड का सनसनीखेज खुलासा, 50 लाख की फिरौती के लिए रची गई थी साजिश, तीन गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े रुख और सटीक रणनीति के तहत 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए किए गए अपहरण कांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अपहृत युवक तुषार लोहनी को सकुशल बरामद कर लिया है।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 7 मई 2025 को तल्ली बमौरी गली नंबर 1 मुखानी निवासी गिरीश चंद्र लोहनी ने अपने पुत्र तुषार लोहनी (27 वर्ष) के अपहरण की तहरीर दी थी। वादी के अनुसार, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके बेटे को मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए फरीदाबाद ले जाया गया। इस पर मुखानी थाने में FIR संख्या 113/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना उपनिरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गई।

SSP के निर्देश पर SP सिटी प्रकाश चंद्र, CO हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान टीम ने सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के आधार पर बांदा, चित्रकूट और अन्य स्थानों में दबिश दी। तुषार को 11 मई को अत्तरा शहर, बांदा से सकुशल बरामद किया गया।

पूछताछ में सामने आया कि 50 लाख की लेन-देन की रंजिश के चलते आरोपी आलोक तिवारी ने तुषार के अपहरण की साजिश रची थी। इसके लिए उसने शादी समारोह में अंकुश कुमार और विनय प्रताप से मुलाकात कर एक पुराने साथी मुन्ना कुरैशी की मदद से योजना बनाई। 6 मई को कालाढूंगी रोड स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट से तुषार का अपहरण कर उसे विभिन्न स्थानों पर रखा गया और फिरौती की मांग की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. दयाशंकर तिवारी (61 वर्ष), निवासी महोखरं, बांदा
  2. अंकुश कुमार (21 वर्ष), निवासी कृपालपुर, इटावा
  3. विनय प्रताप (24 वर्ष), निवासी कृपालपुर, इटावा

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

उ0नि0 दिनेश चंद्र जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी

उ0नि0 वीरेंद्र चंद्र, प्रभारी आरटीओ

उ0नि0 हरजीत राणा

उ0नि0 वीरेंद्र बिष्ट

कांस्टेबल बलवंत बिष्ट, रविंद्र खाती, चंदन सिंह नेगी (SOG)

पुलिस के इस सफल अभियान से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है। SSP ने टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]