उत्तराखण्ड
नैनीताल: हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला, पुलिस के जवान ने कार से कई लोगों को रौंदा (वीडियो)
नैनीताल में आज सुबह हिट एंड रन की एक गंभीर घटना सामने आई है। बेकाबू कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना सुबह करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि फांसी गदेरे के पास कुछ मजदूर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तल्लीताल ढांठ (गांधी चौक) की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रही कार ने पहले मोहन राम, बिहारी लाल और राजू को टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि सड़क पर मौजूद कई लोगों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इस मामले में आरोप है कि कार चला रहा व्यक्ति पुलिस विभाग का जवान है। टक्कर मारने के बाद आरोपी ने कार को कुछ दूरी पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस कर्मी को पकड़ लिया है और उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।





