उत्तराखण्ड
वरिष्ठ पीसीएस हरबीर सिंह ने नैनीताल अपर जिलाधिकारी व प्राधिकरण सचिव का संभाला चार्ज, कहा यह है प्राथमिकता…
उत्तराखंड के तेजतर्रार और वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हरबीर सिंह ने आज नैनीताल अपर जिलाधिकारी प्रशासन व जिला विकास प्राधिकरण सचिव का चार्ज ले लिया है। शुक्रवार को पीसीएस अधिकारी हरबीर सिंह ने जनपद मुख्यालय में एडीएम प्रशासन व जिला विकास प्राधिकरण सचिव का चार्ज लेते हुए अपनी प्राथमिकता मीडिया को बताई।
वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हरबीर सिंह का कहना है कि जनपद के अंदर प्रशासनिक कार्यों के साथ ही विकास से जुड़े तमाम छोटे और बड़े कार्यो में तेजी लाई जाएगी। पूरी पारदर्शिता के साथ सभी लोगों के सहयोग से नैनीताल जिला प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा आम जनता के लिए बेहतर प्रशासनिक माहौल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री की तमाम घोषणाओं पर प्रशासन अमल करते हुए उनको पूरा करने का काम करेगा।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी वर्गों के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, हम आपको बता दें कि वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हरबीर सिंह इससे पूर्व एमडीडीए में सचिव पद पर देहरादून तैनात थे, हरबीर सिंह द्वारा हरिद्वार कुंभ में अपर मेलाधिकारी के रूप में बेहतर संचालन और कुशल नेतृत्व किया गया था।
सरकार ने हरबीर सिंह की काबिलियत को समझते हुए नैनीताल जनपद में उन्हें एडीएम प्रशासन के साथ ही जिला प्राधिकरण सचिव के पद से नवाजा है। वही हरबीर सिंह के जनपद में आने से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी, वह हर छोटे-बड़े कार्यो को निपुणता के साथ पूरा करने के माहिर माने जाते हैं।