उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – धर्म नगरी हरिद्वार से पहुंचे वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने किया अपने मत का प्रयोग…
नैनीताल जिले में सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर के 1:00 बजे तक 30% से अधिक मतदान हो चुका है लोकतंत्र के इस महा पर्व के मौके पर मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं ऐसे में दूसरे जनपद में तैनात अधिकारी भी वोटिंग के महत्व को अच्छी तरह से समझते हैं और वह वोट देने पोलिंग स्टेशन पर आ रहे हैं वहीं हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या हरिद्वार से आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने हल्द्वानी पहुंचे जहां पर उन्होंने कालाढूंगी रोड स्थित जीजीआईसी मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अन्य मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करने को कहा ताकि देश का लोकतंत्र मजबूत हो सके और देश विकास की ओर आगे बढ़ सके वहीं उन्होंने अपने जेल में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से भी अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करने का निर्देश किया है