उत्तराखण्ड
वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त द्विवेदी ने तत्काल प्रभारी मंत्री के माध्यम से दिलवाया सरकारी मुआवजा।
बीते दिनों पहले हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के कालीपुर गांव में हाथी ने महिला को कुचल दिया था, जिसमें महिला की मौत हो गई थी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने जनपद के प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद को लेकर मृतक महिला के आवास पहुंचे, जहां प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिया और मौके से डीएफओ कुंदन कुमार को फोन किया और महिला के परिजनों को वन विभाग की तरफ से मुआवजा देने के निर्देश दिए थे।
ऐसे में प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद वन विभाग ने तत्काल एक लाख रुपये का चैक मृतक महिला के परिजनों को दीया, वही ₹ 3 लाख का मुआवजा 1 से 2 दिन में दिए जाने का भरोसा दिया, साथ ही एक परिजन को वन विभाग में वन प्रहरी के रूप में अस्थाई नौकरी दिए जाने के लिए बात मंत्री ने कही है।
वन विभाग से मुआवजा मिलने के बाद मृतक महिला के परिजनों ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी और जनपद के प्रभारी मंत्री यतिस्वरानंद को धन्यवाद किया। साथ ही यह उम्मीद जताई है कि वन विभाग जंगली हाथियों से क्षेत्र के ग्रामीणों की सुरक्षा करेगा और कोई ठोस उपाय खोजने का काम भी वन विभाग द्वारा किया जाएगा।