उत्तराखण्ड
देखिये आख़िर कहां बाल-बाल बचे यात्री, पहाड़ से भरभराकर गिरा मलवा।
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते भूस्खलन की खबरें लगातार सामने आ रहीं हैं। सड़कों की तरफ आ रहा मलवा लगातार मोटर मार्गो पर अवरोध उत्पन्न कर रहा है। घटना नैनीताल जिले के भवाली मार्ग की है, जब पहाड़ से मलबा अचानक सड़क पर आ गया, वही सामने से आ रही बस मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। सवारी बस से उतर कर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
बारिश की वजह से ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर भारी मलबा आ गया। वीरभट्टी पुल के पास चट्टान खिसकने से मलबा आया है। मलबा इतनी भयानक तरीके से गिरा की ऊपर की तरफ से आ रही एक बस मलबे में दबने से बाल-बाल बची, आप वीडियो में देख सकते हैं कि यात्री किस तरह से बस से उतर कर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं प्रशासन के निर्देश पर जेसीबी मशीन लगाकर मलबे को हटाने और रास्ते को खोलने का काम किया जा रहा है। कुमाऊं के कई जनपदों को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। क्योंकि रानीबाग के पास निर्माणाधीन पुल के चलते बड़े वाहन नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में इस तरह के भारी वाहनों के लिए ज्योलीकोट-भवाली मार्ग का इस्तेमाल किया जा रहा था।