उत्तराखण्ड
देखिए वीडियो… महिला सफाई कर्मचारियों ने किसकी डंडे से की धुनाई, मामला पहुंचा कोतवाली।
हल्द्वानी में नगर निगम परिसर में पिछले कई दिनों से देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के सफाई कर्मचारी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। जिसके चलते पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ पिछले दिनों से शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास का भी घेराव किया था, जहां उनको कोरा आश्वासन मिला और उसके बाद देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ द्वारा पूरी तरह से हड़ताल घोषित कर दी गई है। आज निगम परिसर में धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों और विरोधी गुट के सफाई नायक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इस दौरान धरने पर बैठी सफाई महिला कर्मचारी ने सफाई नायक के साथ हाथापाई कर दी, महिला ने लाठी से पिटाई की, इसके बाद माहौल में काफी गरमा गर्मी हो गई। बमुश्किल पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।
सफाई नायक पक्ष के कई लोगों ने कोतवाली पहुंचकर महिला सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही महिला पक्ष का आरोप है कि सफाई नायक द्वारा शहरी विकास मंत्री के करीबियों के कहने पर शहर की कुछ इलाकों में सफाई करवाई गई है, जिसे सफाई कर्मचारियों द्वारा गद्दारी बताया गया है।