उत्तराखण्ड
देखिये कैसे चंद सेकेंड में कैसे भरभरा कर धराशाई हुई चट्टान।
बरसात के चलते लगातार पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटना बढ़ने लगी है, कल ही नैनीताल के बीर भट्टी में भयंकर भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में यात्रियों से भरी बस बाल-बाल बचते हुए नजर आए थे।
वहीं इसी तरह का एक वीडियो सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से आ रही है, जिसमें 30 सेकेंड के अंदर पूरा पहाड़ भरभरा कर गिरता हुआ दिख रहा है। मुनस्यारी में आए दिन लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते भूस्खलन हुआ, चट्टान खिसक रही हैं, ऐसे में आज दोपहर मुनस्यारी के मालुपाती गांव में अचानक पहाड़ धड़क गया।
जिससे आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई, वही पहाड़ का पूरा हिस्सा नीचे बह रहे गधेरे में बह गया, जिसके पास एक डैम बना हुआ है। वहीं इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना है।