उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- मानकों को ताक में रखकर चल रहीं हैं सुरक्षा गार्ड एजेंसियां, एसएसपी पंकज भट्ट ने लिया संज्ञान, दिए निर्देश
उत्तराखंड में सिक्योरिटी एजेंसियों का लगातार फर्जीवाड़ा देखने को मिल रहा है। कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी में दर्जनों की तादाद में सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी धड़ल्ले से खुल रही हैं, जिसको लेकर लगातार शासन द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देशित किया जाता है कि उनकी सही जांच की जाए। प्रशासन और पुलिस द्वारा पसारा नियमावली के अंतर्गत सिक्योरिटी एजेंसियों का वेरिफिकेशन भी किया जाता है, आपको बता दें शासन की पसारा नियमावली को अनदेखा कर कई सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी अभी भी अवैध तरीके से चल रही हैं।
नैनीताल में पर्यटन को लेकर जिला प्रशासन बेहद संजीदा है, ऐसे में अवैध सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का कार्य कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन दिनों जिले में लगातार बढ़ती जा रही हैं, ‘टॉप की खबर’ से तमाम सिक्योरिटी एजेंसी के स्वामियों और संचालकों से वार्ता हुई, जिसमें पाया गया की मानकों को ताक में रखकर सिक्योरिटी एजेंसी कार्य कर रही हैं। ट्रिपल ए मैनेजमेंट के डायरेक्टर जीएस रावत ने बताया कि पसारा अधिनियम के अंतर्गत कार्य करने वाली सुरक्षा गार्ड एजेंसी जिले में सीमित हैं,
साथ ही उन्होंने बताया कि जबकि धड़ल्ले से खुल रही सुरक्षा गार्ड एजेंसियां पूर्ण रूप से अवैध हैं, जिन पर शासन द्वारा पसारा नियमावली प्रमाण पत्र समेत कोई भी अनुमति नहीं है। वहीं सुरक्षा गार्ड एजेंसियों के मामले में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया की पुलिस और प्रशासन की संयुक्त रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, ताकि अवैध रूप से चल रहे सुरक्षा एजेंसियों पर नकेल कसी जाए।
साथ ही उन्होंने बताया की शहर में चल रहीं सभी सुरक्षा गार्ड एजेंसियों की एलआईयू समेत पुलिस द्वारा जांच की जायेगी, अवैध पाए जाने पर शासन स्तर से कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।