उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- विकास प्राधिकरण द्वारा मंगल पड़ाव और काठगोदाम में सील की कार्रवाई
Haldwani news हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई लगातार जारी है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद प्राधिकरण की टीम ने मंगल पड़ाव फल मंडी में रवि चौहान द्वारा किए गए अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया गया है, पूर्व में भी निर्माण के विरुद्ध नगर एवं ग्राम ने विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं में वाद संस्थित था, लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा इस संबंध में किसी भी सुनवाई में पेश नही हो सका, ऐसे में आज प्राधिकरण की टीम ने निर्माण को सील कर दिया है।
वही काठगोदाम नाले के पास नजूल भूमि पर भी अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने सील की कार्रवाई की है। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है, संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा शहर में किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।