उत्तराखण्ड
सल्ट- उफनती रामगंगा के क्रोकोडाइल प्वाइंट मर्चूला में फंसा मवेशी, SDM संजय कुमार ने टीम साथ किया रेस्क्यू
कुमाऊं मंडल में भारी बारिश के चलते नदियां पूरी तरह से उफान पर चल रही है, अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के मर्चूला में रामगंगा नदी भी पूरे उफान पर चल रही है। ऐसे में आज एक मवेशी रामगंगा नदी के किनारे क्रोकोडाइल प्वाइंट के पास पहाड़ के टीले पर फंस गया था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा सल्ट प्रशासन को दी गई, जिसके बाद तत्काल रिस्पांस करते हुए एसडीएम सल्ट संजय कुमार अपनी टीम के साथ मर्चूला पहुंचे।
जहा पर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस की टीम राफ्ट लेकर पहाड़ के टीले के पास पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने मवेशी को राफ्टिंग करते हुए रामगंगा नदी के किनारे सुरक्षित लेकर आए। वहीं एसडीएम संजय कुमार ने पशु चिकित्सा अधिकारी को भी मौके पर बुलाया और मवेशी का उपचार करवाया। एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने कहा बरसात को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, लोगों से रामगंगा नदी के आसपास अपने मवेशी लेकर ना जाने की अपील की गई है।