उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- गौला के अधिक जल स्तर से वैकल्पिक रास्ता बनाने में आई अड़चन, SDM परितोष वर्मा ने किया निरीक्षण
हल्द्वानी के गौला पुल के आपदा में क्षतिग्रस्त होने के चलते गौलापार चोरगलिया, सितारगंज, टनकपुर, बनबसा, खटीमा और पिथौरागढ़ जाने वाले लोगों को काफी मुश्किल हो रही है। ऐसे में गौला नदी से वैकल्पिक रास्ते को बनाने के काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और जल्द से जल्द वैकल्पिक रास्ता खोलने को लेकर प्रशासन काम कर रहा है। गौला नदी में ह्यूम पाइप लगाई जा रहे हैं, ताकि वैकल्पिक रास्ते को खोला जाए, लेकिन नदी का जलस्तर अभी काफी है, इसके चलते वैकल्पिक रास्ते को शुरू करने में दिक्कतें हो रही है। आज रविवार को एसडीएम परितोष वर्मा ने सिंचाई विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ वैकल्पिक रास्ते में हो रहे काम का निरीक्षण किया। उन्होंने काम को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि नदी का जलस्तर अधिक है, इसके चलते दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन बावजूद उसके जेसीबी मशीन से ह्यूम पाइप को लगाने का काम हो रहा है, जैसे ही जल स्तर स्तर कम होगा तत्काल वैकल्पिक रास्ते को आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।