उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- टॉप की खबर का एसडीएम ने लिया संज्ञान, यह दिए आदेश।
Haldwani news राज्य सरकार को प्रति वर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाली गौला नदी में काम करने वाले मजदूरों को लंबे समय से वन निगम द्वारा टूलकिट और जरूरत के अन्य सामान उपलब्ध नहीं कराए गए थे, जिसके चलते उनको काफी दिक्कतें हो रही थी, वन निगम के पास गौला मजदूरों की बेहतरी के लिए बड़े पैमाने पर फंड की व्यवस्था होती है, जिसको कभी भी समय पर खर्च नहीं किया जाता है।
अक्सर जब इस मामले का संज्ञान उच्च अधिकारियों या मंत्री के समक्ष लाया जाता है, तभी वन निगम हरकत में आता है और तब वन निगम द्वारा गौला मजदूरों को टूल किट और अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराता है। एक बार फिर से गौला नदी और नंधौर नदी काम करने वाले खनन के मजदूरों को टूलकिट और अन्य जरूरत के सामान अभी तक उपलब्ध नहीं हो सके हैं। जब इस संबंध में एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने तत्काल टॉप की खबर का संज्ञान लेते हुए डीएलएम हल्द्वानी से बात की,
डीएलएम हल्द्वानी ने एसडीएम मनीष कुमार सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि सोमवार से गौला नदी और नंधौर नदी के गेटों पर काम करने वाले मजदूरों को टूलकिट और जरूरत के अन्य सामान उपलब्ध करा दिए जाएगा। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान दिलाने के लिए टॉप की खबर का धन्यवाद भी अदा किया।।