उत्तराखण्ड
नैनीताल : यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर बाईक टैक्सी के खिलाफ एसडीएम नवाजिश ने की कार्रवाई…
पर्यटन नगरी नैनीताल में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित बाइक टैक्सी सेवाओं पर सख़्ती बरती जा रही है। आज एसडीएम नैनीताल श्री नवाजिश खलीक के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत शहर में नियमों का उल्लंघन कर रही 10 से अधिक बाइक टैक्सियों के चालान किए गए।
इस अभियान में पुलिस की टीम भी मौजूद रही, जिन्होंने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की।
एसडीएम नवाजिश खलीक ने स्पष्ट किया कि
“नैनीताल एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, यहां यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। अवैध रूप से संचालित वाहन न केवल नियमों का उल्लंघन करते हैं बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकते हैं। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन की इस सख्ती का उद्देश्य ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना, पर्यटकों और आमजन को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध कराना तथा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है।





