उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अवैध प्रमाण पत्र बना रहे सीएससी सेंटर का एसडीएम मनीष सिंह ने लाइसेंस निरस्त करने के दिए निर्देश…
हल्द्वानी में आज एसडीएम मनीष कुमार सिंह द्वारा अवैध तरीके से दस्तावेज बनाने को लेकर सीएससी सेंटर के लाइसेंस को निरस्त करने के निर्देश तहसीलदार हल्द्वानी को दिए हैं, एसडीम मनीष कुमार सिंह ने बताया की तहसील कार्यालय हल्द्वानी को सीएससी सेंटर के माध्यम से स्थाई निवास प्रमाण पत्र हेतु एक आवेदन प्राप्त हुआ। संबंधित रा० उ०नि० द्वारा आवेदन की जॉच के दौरान आवेदन के साथ संलग्न बिजली के बिल का कूटरचित होना पाया गया। रा० उ० नि० द्वारा सीएससी सेंटर में जाकर विस्तृत जांच पड़ताल में यह तथ्य प्रकाश में आया कि बिजली का बिल सीएससी संचालक विशाल शर्मा पुत्र महेश चन्द्र शर्मा नि0 राजपुरा हल्द्वानी द्वारा कूटरचना करते हुए स्वयं फर्जी तरीके से तैयार किया गया है।
इस प्रकरण में आवेदिका मंजू पुत्री होरीलाल एवं सीएससी संचालक विशाल शर्मा पुत्र महेश चन्द्र शर्मा के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार करने एवं उसके आधार पर प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के प्रयास में एक प्राथमिकी कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज करायी गयी है, साथ ही सीएससी संचालक का लाईसेंस निरस्त करने कि संतुति की गई है।
उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया गया है। समस्त सीएससी संचालको एवं आवेदकों से अपील की जाती है। की भविष्य में विभिन्न प्रमाण पत्रो के लिए आवेदन करते समय सही अभिलेखो का ही उपयोग करें ।