उत्तराखण्ड
एसडीएम मनीष ने दिव्यागों का बढ़ाया हौसला, मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर कही यह बात…
दिव्यांग दिवस के मौके पर गौलापार स्थित नैब में आज दिव्यांग दिवस मनाया गया, जहां क्षेत्र के विधायक नवीन दुमका समाज कल्याण के निदेशक बीएल फिरमाल, एसडीएम मनीष कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जहां कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को कृतिम अंग बाटने के साथ ही दक्षता दिव्यांग उत्कृष्ट पुरस्कार भी प्रदान किया गया, कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिह ने कहा कि दिव्यांगो को समाज की मुख्य धारा से जोडने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा हमें अपनी सोच बदल कर इनसे सिखने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा आने वाले चुनावों मे दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा पोलिग बूथों पर रैम्प व व्हील चेयर की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होने कहा दिव्यांगोे को पोलिग बूथ तक आने-जानेे हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा सभी लोग शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मजबूत लोकतन्त्र मे अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय दक्षता दिव्यांग उत्कृष्ट पुरस्कार मो0 दानिश, गौरव, अभिषेक लोहनी एवं सुमनलता को प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि 5000 रूपये प्रत्येक को देकर सम्मानित किया साथ ही हरक सिह व पुष्पा बधानी को कृतिम पैर, सरस्वती देवी व ऋषि गुप्ता को कान की मशीन, विरेन्द्र को वॉकर तथा अश्वित कदियाल को स्टेडी डिवाइस दिया गया।
इस अवसर पर प्रबन्धक नैब श्याम धानिक, पैरा ओलम्पिक भूवन चन्द्र, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश गजरौला,एचसी कपिल,डा0 आरएस रावत, भूवन गुणवंत, कंचन कश्यप, समिर टिक्कू,डा0 आरएल उप्रेती, सहायक निदेशक समाज कल्याण वाशुदेव आर्य,जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी मौ0 चांद के अलावा गणमान्य नैब के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।