उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- चमोली हादसे से सबक लेते हुए झूलते बिजली के तारों पर सख्त दिखे एसडीएम मनीष कुमार सिंह, दिए यह निर्देश…
चमोली में हुए विद्युत हादसे के बाद से सभी जनपदों में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मामला हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र का है, जहां पर है विद्युत विभाग लापरवाही कर रहा था लालकुआं के बिन्दुखत्ता, राजीव नगर और बंगाली कॉलोनी में कई जगहों पर बिजली के तार खुले झूल रहे है, जहाँ काफी आबादी है, वही क्षेत्र के रहने वाले शंकर लाल ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को इस संबंध में पत्र भी लिखा था,
जिसके बाद प्रशासन ने पूरी एहतियात बरतते हुए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर सभी लाइनों को ठीक करने के कड़े निर्देश दिए हैं, बावजूद इसके विभाग विद्युत लाइन को ठीक नही कर रहा था, ऐसे में एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने शख्त रुख अपनाया उन्होंने कहा मानसून सीजन चल रहा है, हाल ही में चमोली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुई विद्युत दुर्घटना की पुनरावृत्ति किसी भी कीमत पर ना हो उसको लेकर उनके द्वारा लालकुआं क्षेत्र के अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को पत्र लिखकर तत्काल लाइनों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी तरीके से कोई जनहानि ना हो सके, और यह भी निर्देश दिए हैं कि विद्युत लाइन ठीक होने के बाद उसकी रिपोर्ट विभाग उनको भेजें