उत्तराखण्ड
गौलापार के किसानों और स्थानियों के साथ एसडीएम मनीष कुमार ने किया सिंचाई नहर का निरीक्षण
18 और 19 अक्टूबर को नैनीताल जनपद में आई भारी बारिश और आपदा के चलते काठगोदाम बैराज से बहने वाली सिचाई विभाग नहर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, इसके बाद से लगातार गौलापार क्षेत्र में खेतों में सिंचाई का संकट पैदा हो गया है, बीते दिनों पहले गौलापार क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम कोर्ट में भी इस विषय को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया था, वही जनपद के प्रभारी मंत्री से भी उन्हीं की पार्टी के लोगों ने भी ठीक करवाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हो पाया।
आज गौलापार क्षेत्र के लोगों ने सड़क भी जाम कर दी थी, जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपना समर्थन दिया और वह खुद सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों के साथ पहुंच गए थे, एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने आज दोपहर के समय सिंचाई विभाग और क्षेत्र के लोगों के साथ सिंचाई नहर का स्थलीय निरीक्षण किया। मनीष कुमार ने बताया बीस मीटर नहर के लिए बजट की मांग की गई है, जिसमें 2 करोड़ से अधिक का बजट खर्च होगा, ऐसे में वैकल्पिक नहर के रूप में अंग्रेजों के समय बनी हुई सिंचाई नहर जो लीसा फैक्ट्री के नीचे से गुजरती है, वहा से पानी की निकासी की जाएगी, मनीष कुमार सिंह ने कहा गौलापार क्षेत्र में बड़े पैमाने में सिंचाई कें पानी की जरुरत होती है, क्योंकि इन दिनों रबी की फसल की बुवाई का समय है, ऐसे में किसानों को पानी की बहुत जरूरत है। जिला प्रशासन और सरकार की प्राथमिकता है इसे हर हाल में ठीक किया जाएगा।