उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नंधौर नदी के कटाव से कृषि भूमि प्रभावित, SDM ने किया स्थलीय निरीक्षण
हल्द्वानी: भारी वर्षा के चलते नंधौर नदी के जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि हो रही है, जिससे नदी किनारे भूमि कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान आमखेड़ा गाँव, मुखानी खड़कू, बिहारी नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि नंधौर नदी के तेज प्रवाह के कारण कुछ स्थानों पर वन भूमि में कटाव देखने को मिला है। यह भूमि ग्रामीणों द्वारा कृषि कार्य के लिए उपयोग में लाई जा रही थी। फिलहाल राजस्व भूमि को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम को प्रारंभिक आकलन के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एस.डी.ओ. वन (तराई पूर्वी प्रभाग) संतोष पंत, नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा सहित वन एवं राजस्व विभाग की टीमें मौजूद रहीं।
सिंचाई विभाग को नंधौर नदी में त्वरित सुरक्षात्मक कार्य और चैनलाइजेशन की दिशा में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संभावित क्षति को रोका जा सके। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र का मूल्यांकन कर आवश्यक सहायता एवं त्वरित कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है।
प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।





