Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर सारथी फाउंडेशन समिति ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

Ad

हल्द्वानी: “असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मा अमृतं गमय।।”
इन्हीं प्रेरक शब्दों के साथ सारथी फाउंडेशन समिति ने एक बार फिर गरीब और जरूरतमंद बच्चों के भविष्य को उजाले की ओर ले जाने का संकल्प निभाया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई। सोमवार को खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी के प्राइमरी कक्षाओं के 60 बच्चों को स्टेशनरी एवं शैक्षिक सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ नानकमत्ता गुरुद्वारा समिति के प्रमुख महासचिव सरदार अमरजीत सिंह बोपराई एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या कमला शैल ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में बोपराई ने सारथी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह संस्था हर वर्ष शिक्षा क्षेत्र में गरीब बच्चों की मदद कर रही है, अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष नवीन पंत ने विद्यालय प्रशासन विशेषकर जितेंद्र अधिकारी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और इस मुहिम को और अधिक व्यापक बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर भगवती धपोला एवं आभा रौतेला को संस्था की सदस्यता प्रदान की गई और उन्हें पहचान पत्र पहनाकर संस्था में सम्मिलित किया गया। संरक्षक योगेश चंद्र पांडे, गिरीश चंद्र लोहनी, समन्वयक दीक्षा पंत पांडे, डॉ. जाकिर हुसैन एवं जयप्रकाश।

स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम को विशेष बनाया, उन्होंने कविता पाठ और विचार प्रस्तुत कर अपने भविष्य की योजनाएं साझा कीं। इस अवसर पर संस्था के कई सदस्य और समाजसेवी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, दीक्षा पंत पांडे, योगेश पांडे, गिरीश लोहनी, जाकिर हुसैन, केतन जायसवाल, हेमा जोशी, भावना जोशी, पूजा पंत, रंजना जोशी, बीना जोशी, बबिता टकवाल, भावना पांडे, उमा जोशी, रुपाली गोस्वामी, दया पंत, भवानी सूठा, जयप्रकाश, संतोष गौड़, भगवती धपोला, आभा रौतेला, रेखा पंत, कल्पना जोशी, जीतेन्द्र अधिकारी, मोहिता कांडपाल, गुरमीत कौर, सरिता अधिकारी, हंसा शर्मा और मंजीत कौर आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]