उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: दीक्षांत स्कूल के सदभव रौतेला ने जीती अंडर-17 ओपन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता

हल्द्वानी: देवभूमि राज्य शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 ओपन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के छात्र सदभव रौतेला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 19 एवं 20 मई को रुद्रपुर स्थित भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई।
सदभव ने कुल 5 मुकाबलों में से 4.5 अंक अर्जित कर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक समित टिक्कू एवं प्रधानाचार्य रूपक पांडे ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सदभव रौतेला अब आगामी अक्तूबर में बिहार में प्रस्तावित नेशनल अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।







