उत्तराखण्ड
पहाड़ों पर छोटे उद्योगों से रुकेगा पलायन, समृद्ध होगा उत्तराखंड:जोशी
सर्किट हॉउस काठगोदाम पहुँचे भारी औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली, इस दौरान उन्होंने पहाड़ों पर से होने वाले पलायन को रोकने के लिए पहाड़ के क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। गणेश जोशी का कहना है कि वह मंत्री बनने के बाद लगातार इंडस्ट्रियल एरिया का दौरा कर रहे हैं और वहां पर आने वाली छोटी बड़ी हर समस्याओं को बारीकी से समझ रहे हैं, ताकि आने वाले समय में इन सब समस्याओं को हल किया जा सके। राज्य की कमी को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके, उनका कहना है कि उनकी सरकार का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देना है, ऐसे में सभी का प्रयास बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर हमारे युवाओं को रोजगार किस तरह से मिल सके इसको लेकर भी योजना बनाई जा रही है। जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पहाड़ी क्षेत्रों में खाली पड़ी जमीनों पर छोटे-छोटे उद्योग स्थापित हो सके, ताकि वहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके जिससे हमारे पहाड़ से होने वाला पलायन भी रुकेगा, और तेजी के साथ उत्तराखंड समृद्धि भी होगा