उत्तराखण्ड
रुद्रपुर-आखिर क्यों मंडी समिति ने भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा…
मंडी समिति रुद्रपुर को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है मंडी समिति ने सागौन की लकड़ी से भरे ट्रक को किच्छा रोड से पकड़ा है, ट्रक में सागौन की लकड़ी की कुल कीमत 27 लाख रुपये के आसपास है जिसमें 67 हजार 500 रुपये मंडी शुल्क और विकास सेस की चोरी की गई हैं रुद्रपुर मंडी समिति के सचिव विजय सिंह देव ने बताया टैक्स चोरी कर यह सागौन की लकड़ी से भरा ट्रक कर्नाटक को लेकर जाया जा रहा था जिसे उनके और उनकी टीम के द्वारा किच्छा रोड से पकड़ा गया है और मंडी समिति परिसर लाकर खड़ा करवा दिया गया है, मंडी समिति रुद्रपुर की अध्यक्ष को पेनल्टी लगाए जाने का अधिकार दिया गया है, मंडी समिति के सचिव विश्व विजय सिंह देव ने कहा कि भविष्य में भी मंडी शुल्क और विकास सेस दिए किसी भी तरह से लकड़ियों की आवाजाही नही होने दिया जाएगा।