उत्तराखण्ड
रुद्रपुर: छात्र संघ चुनाव में भिड़े दो गुट, तमंचे से फायरिंग, मचा हड़कंप (वीडियो)
रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। कॉलेज गेट पर छात्र नेताओं के दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच एक युवक ने तमंचे से फायर झोंक दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर बीते दिनों रुद्रपुर के बगवाड़ा क्षेत्र में भी फायरिंग की वारदात हुई थी, जिसमें एक युवक घायल हुआ था। उस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। अब एक बार फिर कॉलेज गेट पर हुई फायरिंग ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उधम सिंह नगर जिले की एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।



