उत्तराखण्ड
रुद्रपुर : नेस्ले इंडिया ने CSR फंड से विद्यालय में बनाया हाईटेक शौचालय,भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने किया लोकार्पण…
रुद्रपुर : नेस्ले कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के तहत जाफरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में एक हाईटेक शौचालय का निर्माण कराया है। इस शौचालय का उद्घाटन गुरुवार को भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने नेस्ले इंडिया के अधिकारियों और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम का शुभारंभकार्यक्रम में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। उद्घाटन के दौरान नेस्ले इंडिया के विशाल गर्ग, निपुण काला और सुरेंद्र बत्रा के साथ भाजपा के मंडल महामंत्री आयुष चिलाना, छत्रेश वर्मा, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।भाजपा मंत्री का संबोधनइस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने नेस्ले के सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा,> “नेस्ले इंडिया ने सीएसआर फंड के माध्यम से विद्यालय को शौचालय की सुविधा प्रदान करके एक सराहनीय पहल की है। यह न केवल बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए जरूरी है, बल्कि अन्य प्रतिष्ठानों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।”उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने अपील की कि अन्य निजी संस्थान भी सामाजिक कार्यों में योगदान दें ताकि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जा सके।नेस्ले इंडिया का योगदाननेस्ले इंडिया समय-समय पर अपने CSR फंड का उपयोग सामाजिक उत्थान के लिए करती रही है। इस बार, कंपनी ने राजकीय विद्यालय में हाईटेक शौचालय का निर्माण कर विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को एक आधुनिक सुविधा प्रदान की है।विशेष अतिथि और उपस्थित लोगइस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता कला, शिक्षिकाएं मीनाक्षी सिंह और कल्पना गोस्वामी, लिपिक छत्रेश, भाजपा मंडल महामंत्री आयुष चिलाना, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाष बत्रा, उपाध्यक्ष रूपेश अरोरा, और कोषाध्यक्ष प्रीतम आहूजा भी उपस्थित रहे।विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुतिविद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया।निष्कर्षनेस्ले इंडिया की यह पहल शिक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज को प्रेरित करने का भी एक बेहतरीन प्रयास है। यह कार्यक्रम सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सहयोग का एक आदर्श उदाहरण है, जो उत्तराखंड को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में सहायक होगा।