कुमाऊँ
रुद्रपुर-मां से मिलने मायके गई थी महिला पुलिसकर्मी, भाई ने जमकर पीटा
एक बार फिर उत्तराखंंड पुुलिस चर्चाओं में है। मां से मायके में मिलने गई पीएसी कर्मी महिला की उसके भाई ने पिटाई कर दी। इसके बाद में रंजिशन कुछ लोगों ने भी उस पर हमला कर दिया। महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि उसके बाल पकडक़र घसीटा गया और जमकर पीटा। मारपीट के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकेे बाद पीडि़ता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर स्थित 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात महिला कुसुमलता ने बाजपुर स्थित मकान को किसी व्यक्ति को बेच दिया था। कुसुमलता पर आरोप है कि मकान के रुपये लेने के बाद भी उसने कब्जा नहीं दिया और मकान में अपना ताला लगा लिया। इस मामले में कुसुमलता ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
फिर इस केस ने करवट बदली। पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर रविवार को कुसुमलता समेत तीन अन्य के खिलाफ भी धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। आज सुबह कुसुमलता शिवनगर में रहने वाली मां से मिलने गई हुई थी। जैसे ही वह मायके में पहुंची तो उसके बड़े भाई ने पिटाई कर दी। इसकेे बाद वह बाहर को आयी तो बाहर उसे असलहों से लैस तीन लोगों ने घेर लिया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उसकी पिटाई की ओर बाल पकडक़र दूर तक घसीटकर ले गए। जिससे वह घायल हो गई थी। मौके पर पहुंचे उसके पुत्र राज नेे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।