उत्तराखण्ड
रुद्रपुर- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने की प्रेस वार्ता, केंद्र सरकार पर लगाए यह आरोप…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद आज उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रुद्रपुर के रामपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता कर सरकार पर निशाना साधा।
यशपाल आर्य ने कहा की देश और प्रदेश में भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किया जाना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्योंकि अडानी के खिलाफ सवाल उठा रहे थे, इसीलिए उनका मुंह बंद कराने के लिए केंद्र सरकार ने संसद से सदस्यता समाप्त करने का षड्यंत्र रचा..
उन्होंने कहा कि आज जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन सरकार को जनहित की ओर दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि बात विधानसभा की हो या लोकसभा की सत्र को जल्द से जल्द निपटाकर सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है। उन्होंने भाजपा सरकार को हिटलरशाह करार दिया और कहा जनता सब समझ चुकी है और 2024 का इंतजार कर रही है। 2024 में देश की सत्ता पर एक बार फिर कॉन्ग्रेस काबिज होगी और जनहित पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ उपनेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, जसपुर विधायक आदेश चौहान और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा भी मौजूद रहे।