उत्तराखण्ड
हल्द्वनी : सलडी के पास रोडवेज की बस खाई में गिरी,कई यात्री हुए घायल
मार्चुला सड़क हादसे के बाद एक और सड़क हादसे की सूचना आ रही है ,भीमताल सलडी के पास रोडवेज की बस खाई में गिर गई है जिसमें कई लोगो के घायल होने की सूचना।
पुलिस और स्थानीय रेस्कयू कार्य मे जुटा।
नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना।