उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : तिकोनिया से लेकर रेलवे स्टेशन तक होगा सड़को का होगा चौड़ीकरण,सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने टीम के साथ किया निरीक्षण…
हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है इसलिए एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक और रेलवे स्टेशन से लेकर स्टेडियम तक सभी सड़कों के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है और इसी जद में बने हुए अतिक्रमण को अब चिन्हीकरण करते हुए प्रशासन ने 15 दिन के समय में स्वत तोड़ने के निर्देश दिए हैं बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक सड़क का मुआयना करते हुए दोनों तरह अतिक्रमण की नपाई करें और 15 दिन के भीतर नोटिस देते हुए अतिक्रमण स्वत तोड़ने के निर्देश दिए। इसके अलावा नालियों में गंदगी के चलते सभी दुकान स्वामियों के चालान करने के निर्देश दिए राष्ट्रीय खेलों के मध्य नजर सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से स्टेडियम को जोड़ने वाली सड़को को बेहतर करना है ताकि बाहर राज्य से आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर आवागमन की सुविधा और बेहतर माहौल मिले इसके लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं। इसलिए 15 जनवरी से पहले इन सभी सड़कों का कायाकल्प होना है।