उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: लमजाला में कार गिरने से युवक की मौत, नहीं थम रहे सड़क हादसे

हल्द्वानी: शहर और उसके आसपास सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के भूजियाघाट के पास लमजाला क्षेत्र का है, जहां एक युवक की कार लमजाला में 25 मीटर नीचे गिर गई जिसमें युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक बिंदुखत्ता का निवासी था और वह कार से लमजाला होते हुए हल्द्वानी की ओर जा रहा था युवक के साथ दो अन्य और लोग थे जिनको भी चोट आई है,युवक की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नदी की ओर गिर गई। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे की वजहों की जांच की जा रही है।
लगातार हो रहे सड़क हादसे प्रशासन के सड़क सुरक्षा दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि लमजाला जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता किए जाएं।







