उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: चित्रकला में चमकी रिमशा खान, राष्ट्रीय स्तर पर जीता “ग्रीन इंडिया कला रत्न अवार्ड”

हल्द्वानी: सेंट थेरेसा स्कूल, शीशमहल काठगोदाम की कक्षा 7वीं की छात्रा रिमशा खान ने अपने उत्कृष्ट चित्रकला कौशल का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रीन इंडिया आर्ट प्रतियोगिता प्रोजेक्ट 2024-2025 में “ग्रीन इंडिया कला रत्न अवार्ड” जीतकर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल एकेडमी फॉर आर्ट एजुकेशन, नई दिल्ली द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच रिमशा ने अपनी रचनात्मकता, मेहनत और कलात्मक दृष्टि के बल पर यह सम्मान प्राप्त किया।
रिमशा की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। रिमशा के पिता, अफरोज खान, जो ट्रक व्यवसाय से जुड़े हैं, ने बेटी की इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि रिमशा को बचपन से ही चित्रकला में गहरी रुचि रही है और आज उसका सपना साकार हुआ है।
रिमशा खान की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उनकी इस सफलता से अन्य छात्रों को भी अपनी प्रतिभा निखारने की प्रेरणा मिलेगी।







