उत्तराखण्ड
छुट्टी पर आया बीआरओ कर्मचारी गोरी नदी में बहा, रेस्क्यू अभियान जारी
इन दिनों पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदियां ऊफान पर है। कई लोगों के नदी में बहने से मौत हो चुकी है। आज फिर पिथौगराढ़ जिले के तहसील बंगापानी के मौरी गांव निवासी बीआरओ कर्मचारी गोरी नदी में बह गया है। बताया जा रहा है कि वह अवकाश पर घर आया था। बीआरओ कर्मचारी के बहने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। कर्मचारी तलाश जारी है, रेस्क्यू अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी मौरी बंगापानी अरुणांचल प्रदेश में तैनात है। बताया जा रहा है कि इन दिनों वह अवकाश पर घर आया था। सोमवार सुबह मकान निर्माण का सामान देखने गोरी नदी किनारे गया था। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा गया तो राजेन्द्र नदी की चपेट में आ गया। तेज बहाव में राजेन्द्र बह गया।
इन दौरान राजेन्द्र के बहने की सूचना परिजनों को मिली तो ग्रामीण और परिजन नदी की ओर दौड़े लेकिन नदी का बहाव इतना तेज था कि कही भी उसका पता नहीं चल सका। दिनभर परिजन और ग्रामीण उसे नदी किनारे खोजते रहे लेकिन राजेन्द्र का कही कोई पता नहीं चला। जिसके बाद हादसे की सूचना परिजनों ने जौलजीबी पुलिस थाने को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंची। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है लकिन अभी तक बीआरओ कर्मचारी का कोई पता नहीं चल सका।