उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: पहलगाम में आतंकी हमले पर रेनू अधिकारी ने जताया गहरा दुख, कहा “आतंकियों को मिले कड़ी सजा”

हल्द्वानी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों ने 27 मासूम और निर्दोष पर्यटकों की निर्ममता से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना पर देश भर से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
उत्तराखंड महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेत्री रेनू अधिकारी ने भी इस आतंकी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या किया जाना अत्यंत निंदनीय और अमानवीय कृत्य है।
रेनू अधिकारी ने अपने बयान में कहा, “इस घटना से पूरा देश आहत है। आतंकियों ने जिस निर्ममता से पर्यटकों को निशाना बनाया है, वह पूरे मानव समाज के लिए एक शर्मनाक उदाहरण है। भारत सरकार को आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों।”
उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी संयम और एकता बनाए रखने की अपील की। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को कब तक बख्शा जाएगा। अब वक्त है कि राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।







