उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: तिकोनिया चौराहे से एरोड्रम तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
हल्द्वानी: नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज शाम तिकोनिया चौराहे से लेकर एरोड्रम तक अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।अभियान के दौरान सड़क किनारे किए गए कई दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया गया। नगर निगम की टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर सामान को जप्त किया।इसी दौरान महिला सुरक्षा अभियान को लेकर भी निरीक्षण और कार्रवाई की गई, ताकि पैदल यात्रियों और महिलाओं के लिए सड़क पर सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।



