उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जोशीमठ के लिए राहत सामग्री को रक्षा राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी…
Haldwani news जोशीमठ में आई आपदा से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है। हल्द्वानी में आज केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मंडी परिषद से आपदा राहत सामग्री के दो ट्रक हरी झंडी दिखाकर रवाना किए, जिसमें ड्राई राशन, कंबल, गर्म कपड़े, टोपी और शॉल जोशीमठ जैसी आवश्यक चीजें शामिल है।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी को आगे आने की जरूरत है जिससे कि जोशीमठ आपदा पीड़ितों को राहत मिल सके, अजय भट्ट ने कहा कि जोशीमठ में एक बार फिर पानी का स्तर बढ़ रहा है जिसकी वैज्ञानिक भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार लगातार आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए तत्पर है प्रधानमंत्री भी जोशीमठ आपदा पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, महिला मोर्चा मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष प्रतिभा जोशी, पूर्वी मंडल उपाध्यक्ष युगल शर्मा समेत तमाम भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।